ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादभुगतान के लिए बिलारी चीनी मिल के अंदर धरना देंगे किसान

भुगतान के लिए बिलारी चीनी मिल के अंदर धरना देंगे किसान

बिलारी चीनी मिल ने नहीं किया है किसानों का 36.25 करोड़ रुपए का भुगतान भुगतान के लिए बिलारी चीनी मिल के अंदर धरना देंगे किसान भुगतान के लिए बिलारी...

भुगतान के लिए बिलारी चीनी मिल के अंदर धरना देंगे किसान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 22 Oct 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना भुगतान के लिए किसान अब चीनी मिल के अंदर धरना देंगे। भाकियू असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि मिल वालों की मनमानी और गन्ना विभाग की लाचारी के आगे यही एक रास्ता है।
मुरादाबाद जिले में दो मिलों ने पूरा भुगतान कर दिया पर राणा ग्रुप की बिलारी और बेलवाड़ा चीनी मिल पर 52 करोड़ से ज्यादा बकाया है। भाकियू असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह की चेतावनी के बाद अफसरों के होश उड़े हुए हैं। हरपाल सिंह का कहना है कि किसान परेशान हैं और मिल वाले मनमानी कर रहे हैं। अक्तूबर में नया पेराई सत्र शुरू हो जाएगा पर भुगतान अभी तक नहीं हो सका। मुरादाबाद की दो चीनी मिलों रानी नागल और अगवानपुर ने पूरा भुगतान कर दिया है। वहीं बेलवाड़ा चीनी मिल पर 15.90 और बिलारी चीनी मिल पर 36.25 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। कुल 52.15 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन का कहना है कि बिलारी और बेलवाड़ा ने सितंबर माह में करीब ग्यारह करोड़ का भुगतान किया है। जिले का कुल भुगतान 96 प्रतिशत हो चुका है। अगर यह दोनों मिलें भुगतान कर देती हैं तो शत प्रतिशत भुगतान हो जाएगा। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द भुगतान हो।

52.15 करोड़ कुल जिले में बकाया गन्ना भुगातान

36.25 करोड़ रुपये बिलारी चीनी मिल पर बकाया

15.90 करोड़ रुपये बेलवाड़ा मिल पर बकाया

96 फीसदी मुरादाबाद जिले का कुल भुगतान

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े