Farmers Protest for Sugarcane Payment at Cooperative Meeting एजीएम में उठा गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest for Sugarcane Payment at Cooperative Meeting

एजीएम में उठा गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा

Moradabad News - सिरोही बैंकट हॉल में सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य 35 करोड़ के भुगतान को लेकर हंगामा किया। समिति के अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह ने बकाया भुगतान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 13 Sep 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
एजीएम में उठा गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा

सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम)का आयोजन सिरोही बैंकट हॉल में किया गया। जिसमें प्रमुख मुद्दा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य साढ़े पैंतीस करोड़ के भुगतान का मुद्दा छाया रहा। इसको लेकर किसानों ने हंगामा काटा और मिल प्रबंधन पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य बैठक में संबंधित चीनी मिलों के अधिकारियों ने अपनी क्रय केंद्रों संबंधी मांग रखी। मौजूद गन्ना किसानों ने कहा कि पहले गन्ने का भुगतान दिलवाया जाए तभी हम गन्ना आपूर्ति करेंगे। कुछ मिलों द्वारा बकाया भुगतान कर दिया गया है। समिति सभापति चौधरी विजयपाल सिंह ने भी कड़ाई के साथ बकाया भुगतान की बात रखी।

तब श्री लक्ष्मी शुगर मिल के महाप्रबंधक ने कहा कि हम हर संभव 31 अक्टूबर तक बकाया भुगतान किसानों को कर देंगे। समिति सचिव ने सदन के समक्ष समिति के संतुलन पत्र का ब्यौरा रखा जिसमें चालू वर्ष में एक करोड़ 52 लाख 49 हजार 724 का लाभ तथा समिति का कुल लाभ 19 करोड़ 80 लाख बताया, जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। बैठक में किसानों ने यह मांग भी उठाई की बिलारी समिति के 16 गांव संभल जिले में हैं जिन्हें गन्ना विकास संबंधी अनुदान नहीं मिल पा रहा है। अनुदान जिले की बजाय समिति वार मिलना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि हमने इस मांग को लेकर गन्ना मंत्री को ज्ञापन दे रखा है। जिस पर उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने की तथा संचालन गन्ना समिति के सचिव आरके पाठक ने किया। बैठक में उपसभापति आराम सिंह यादव, राजवीर सिंह, राम औतार सिंह यादव, अमित कुमार यादव,नरेश कुमार सिंह, ठाकुर अनीश कुमार,अतर सिंह, कुसुम देवी, उदयवीर सिंह, अमित कुमार, भाकियू असली अराजनीतिक के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह, भाकियू नेता विक्की चौधरी, उदयपाल सिंह, सूरज सिंह, आशु चौधरी, भयराज सिंह समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।