ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकांठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों ने की पंचायत

कांठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों ने की पंचायत

भाकियू ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलास्तरीय पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों ने प्रमुख प्रदेश महासचिव बृजेंद्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद मनोज चौधरी के समक्ष प्रमुख समस्याएं...

कांठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों ने की पंचायत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 23 Jul 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भाकियू ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलास्तरीय पंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों ने प्रमुख प्रदेश महासचिव बृजेंद्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद मनोज चौधरी के समक्ष प्रमुख समस्याएं रखीं। जिसमें यूरिया खाद की किल्लत, गन्ना भुगतान और बिजली विभाग द्वारा काटे जा रहे कनेक्शन को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ नेता चौधरी ऋषि पाल सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से बातचीत कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। वहीं इन समस्याओं को लेकर भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीएम से मुलाकात करेगा। जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी से अपील की है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक बाहर ना घूमे मास्क लगाएं। इस अवसर पर जिला महामंत्री घनेंद्र शर्मा जी, जिला मंत्री नवनीत विश्नोई, जिला संगठन मंत्री राधेश्याम, तहसील अध्यक्ष कांठ हरदीप सिंह, तहसील अध्यक्ष सदर मुरादाबाद नरेंद्र प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष ठाकुरद्वारा राजेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन तहसील प्रभारी कांठ जितेंद्र बिश्नोई उर्फ जीतू ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें