ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबिजली नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूटा, किया हंगामा

बिजली नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूटा, किया हंगामा

सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति का शेड्यूल जारी कर ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे आपूर्ति के आदेश दिए है, लेकिन यह आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं। शेड्यूल के...

बिजली नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूटा, किया हंगामा
Center,MoradabadSat, 27 May 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति का शेड्यूल जारी कर ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे आपूर्ति के आदेश दिए है, लेकिन यह आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं। शेड्यूल के मुताबिक बिजली नही मिलने से लोग बेहाल हो रहे है, जबकि बिजली अधिकारी मनमानी चलाते हुए कहीं की लाइन कहीं से जोड़ रहे हैं । फलस्वरूप आपूर्ति ठप और लोग बेहाल हो रहे हैं। इसको लेकर नरौली के लोगों ने जनेटा बिजली फीडर पर हंगामा काटा। शुक्रवार को नरौली व आसपास के किसानों ने ग्राम जनैटा स्थित फीडर पर धरना दे दिया और एसडीओ से कस्बा नरौली लाइन से जोडी गई सप्लाई को हटाने की मांग की। ऐसा न करने पर किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का उग्र रूप देख अधिकारियों ने तत्काल लाइन हटवाने के आदेश कर दिए। किसानों ने विधुत विभाग पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जो शेड्यूल जारी किया है। वह उसका अनुपालन कागजों में कर रहे हैं। उन्हें 18 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। घरों मे रखे इलेक्ट्रोनिक आइटम शोपिस बन गए हैं मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी परेशानी हो रही है। शेड्यूल से बिजली नहीं मिलने से लोगों का बुरा हाल है। वे चैन से सो नहीं पा रहे हैं। दिन रात आपूर्ति ठप होने से किसान फसलों की सिंचाई के लिए तरस रहे हैं। एसडीओ हेमंत कुमार गुप्ता ने किसानों को आश्वासन दिया कि कस्बे के लिए पूरी सप्लाई मिलेगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर निस्तारण कराया जायेगा शेड्यूल के हिसाब से ही बिजली दी जाएगी। इस दौरान रामबाबू शर्मा, सलीम अली,नोमान अली,मुहीत खान,शकील सैफी, बिट्टू, जियाउद्दीन, बब्बन खान, आमिर, हबीब अहमद, जहीन,मोइन,रिजवान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें