ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकोरोना से मुक्ति की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई

कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई

गणेशोत्सव के पांचवें दिन भी प्रतिमा विसर्जन की धूम रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने रामगंगा तट पहुंचना शुरू कर दिया। कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई...

कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 26 Aug 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गणेशोत्सव के पांचवें दिन भी प्रतिमा विसर्जन की धूम रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने रामगंगा तट पहुंचना शुरू कर दिया। कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी। तटों पर दिनभर गणपति बप्पा मोरया के नारे गूंजते रहे। उधर जहां प्रतिमाएं अभी स्थापित हैं वहां पूजा अर्चना जारी रही। सुबह से ही रामगंगा के किनारे श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। इनमें हरथला, रामगंगा विहार, आशियाना, हिमगिरि आदि क्षेत्रों के लोग शामिल रहे। इनमें से कुछ ने तट पर पूजा अर्चना की। जबकि कुछ ने गणपति बप्पा के जयकारों के साथ प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया। इससे पहले सभी ने एक दूसरे के गुलाल लगाया और बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना की। सभी ने बाबा से कोरोना वायरस से भी मुक्ति दिलाने की मन्नत मांगी। उधर कटघर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामगंगा तट पर श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इनमें कटघर के साथ पीतल नगरी, देहरी गांव,जंयती पुर आदि क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल रहे। यहां भी बच्चों से लेरक बड़ों तक सभी गणपति बप्पा को विदाई दी। दूसरी ओर बाजार गंज, डिप्टी साहब के मंदिर, बंगला गांव, डिप्टी गंज, जिगर कालोनी,हरथला, हिमगिरि कालोनी,मंड़ी चौक, राजाराम धर्मशाला, हरपाल नगरआदि क्षेत्रों में जहां प्रतिमाएं अभी स्थापित हैं वहां भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। भोग लगाया गया और आरती कर भगवान से कोरोना से जल्द मुक्ति दिलवाने की कामना की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें