ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहमे राशन चाहिए, धरने पर बैठा परिवार

हमे राशन चाहिए, धरने पर बैठा परिवार

तहसील मुख्यालय के नजदीकी गांव शाहपुर कला निवासी लियाकत सोमवार को पत्नी वरीसा व बेटी शन्नो तथा शबनम को लेकर पूर्ति कार्यालय पर धरना देकर बैठ...

हमे राशन चाहिए, धरने पर बैठा परिवार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 21 May 2018 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील मुख्यालय के नजदीकी गांव शाहपुर कला निवासी लियाकत सोमवार को पत्नी वरीसा व बेटी शन्नो तथा शबनम को लेकर पूर्ति कार्यालय पर धरना देकर बैठ गया। लियाकत ने आरोप लगाया कि काफी समय से राशन व केरोसिन नहीं मिल रहा। 5 मई को कार्यालय में शिकायत करने आया था तो यहां से धक्के देकर भगा दिया। अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर परिवार भुखमरी के कगार पर है। रोजी रोटी का कोई जरिया नहीं है। डीलर पर खाद्यान्न हड़पने का आरोप भी लगाया। इसी बीच यहां शिकायत लेकर पहुंचे मनोटा व नगर के मोहल्ला कोट के शिकायतकर्ता भी राशन संबंधी समस्याओं को लेकर शाहपुर के परिवार के संग धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे से परिवार धरने पर बैठा हुआ है। दूसरी ओर पूर्ति निरीक्षक रंजीत सिंह कनौजिया अपने कार्यालय में मौजूद हैं। उन्होंने बाहर आकर धरने पर बैठे परिवारों की समस्या जानना भी मुनासिब नहीं समझा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें