Factory Worker Injured in Brawl Hospitalized in ICU फैक्ट्री में मजदूरों के बीच झगड़ा, एक मजदूर गंभीर घायल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFactory Worker Injured in Brawl Hospitalized in ICU

फैक्ट्री में मजदूरों के बीच झगड़ा, एक मजदूर गंभीर घायल

Moradabad News - क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरों के बीच झगड़े के दौरान एक मजदूर ब्रह्मपाल के सिर में गंभीर चोट आई। वह बेहोश हो गया और उसे काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय अन्य मजदूर भी मौजूद थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 3 Aug 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
फैक्ट्री में मजदूरों के बीच झगड़ा, एक मजदूर गंभीर घायल

क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरों में झगड़ा होने पर एक मजदूर के सिर में अधिक चोट लग जाने पर वह बेहोश हो गया। उसे काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम निवासी ब्रह्मपाल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है, उनके साथ विरेन्द्र व उसका भाई महेन्द्र निवासी ग्राम बंजारे का मझरा बोवदवाला, भी मजदूरी करते हैं। शनिवार को 1:10 बजे फैक्ट्री की कैंटीन में विरेन्द्र व महेन्द्र पशुपति फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे, लंच होने के बाद किसी बात को लेकर ब्रह्मपाल और विरेन्द्र के बीच कुछ कहासुनी हो रही थी, तभी विरेन्द्र के भाई महेन्द्र ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी तथा विरोध करने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देकर महेन्द्र वहां से भाग गया।

घटना के समय फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर रामानन्द व राजेन्द्र आदि अन्य व्यक्ति मौजद थे, उन्होंने इस घटना को होते हुए देखा है। उसी समय फैक्ट्री की गाड़ी से ब्रह्मपाल को प्राइवेट हास्पिटल काशीपुर में भर्ती करा दिया गया। चिकित्सकों ने ब्रह्मपाल की हालत को देखकर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया। ब्रह्मपाल के सिर में गहरी खुली चोट आई है। ब्रह्मपाल की पत्नी सुनीता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।