ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनिर्यातकों ने नगर विकास मंत्री से मांगी टैक्स में छूट

निर्यातकों ने नगर विकास मंत्री से मांगी टैक्स में छूट

मुरादाबाद पहुंचे प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के सामने निर्यातकों ने अपने मुद्दे उठाए। निर्यातकों को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में छूट देने की मांग उठाई। मंत्री ने इस संबंध में कुछ राज्यों...

निर्यातकों ने नगर विकास मंत्री से मांगी टैक्स में छूट
Center,MoradabadMon, 29 May 2017 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद पहुंचे प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के सामने निर्यातकों ने अपने मुद्दे उठाए। निर्यातकों को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में छूट देने की मांग उठाई। मंत्री ने इस संबंध में कुछ राज्यों में जारी हुए नोटिफिकेशन को ध्यान में रखकर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना अमरोहा से शाहजहांपुर जाते समय थोड़ी देर के लिए होटल हॉलीडे रीजेंसी पहुंचे। वहां ईपीसीएच की प्रशासनिक कमेटी के सदस्य नीरज खन्ना, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता सतपाल, विनोद खन्ना, मेयर विनोद अग्रवाल उनके साथ रहे। निर्यातकों के नुमाइंदों ने उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के निर्यातकों के लिए लागू की गई व्यवस्था के अनुरूप यूपी में उन्हें हाउस टैक्स और वाटर टैक्स से छूट देने की मांग रखी। बताया कि इन राज्यों में निर्यात को निगेटिव लिस्ट में शामिल कर लिया गया है क्योंकि इससे देश को विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। नगर विकास मंत्री ने कहा कि इन राज्यों के संबंधित नोटिफिकेशन का अध्ययन करने के बाद इस बारे में समुचित कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें