निर्यातकों ने हाउस टैक्स में छूट का एक्सटेंशन मांगा
Moradabad News - मुरादाबाद के निर्यातकों ने अमेरिका में उत्पादों पर 55 फीसदी टैरिफ के कारण बढ़े संकट के चलते नगर निगम से हाउस और वाटर टैक्स पर छूट की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त को ई-मेल भेजकर...

मुरादाबाद। अमेरिका में मुरादाबाद के उत्पादों पर 55 फीसदी टैरिफ लगने से कारोबार पर बढ़े संकट का हवाला देकर निर्यातकों ने नगर निगम द्वारा दी जा रही हाउस व वाटर टैक्स पर छूट की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त को ई-मेल भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स व वाटर टैक्स पर निर्यातकों को जो पंद्रह फीसदी की छूट दी जा रही है इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया जाए।
अवधेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रंप का भारी टैरिफ लगने से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में निर्यातकों को अभी यह छूट जारी रहने से थोड़ी राहत मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




