ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनशे की रोकथाम को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नशे की रोकथाम को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नगर के हरिमंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवारको नशा निषेध विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने नशा निषेध पर विचार...

नशे की रोकथाम को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 18 Jan 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के हरिमंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवारको नशा निषेध विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने नशा निषेध पर विचार रखे। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि सिंह तथा प्राचार्य डॉ राजेश रंजन ने कहा कि हमें नशा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नशा करने से व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक शांति क्षीण होती है। उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर के अंगों को प्रभावित करता है, इसलिए हमें नशा करने वाले व्यक्ति को नशे से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना चाहिए। स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए प्रेषित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ. भगवान शर्मा, आशीष कुमार, सुरेंद्र चौहान, अजय माथुर, निकेता यादव, बुशरा नईम, रोहित कुमार, अनुभव शर्मा, राजबीर सिंह, हरिपाल सिंह एडवोकेट इसके अलावा प्रतिभागी स्वयंसेवक ग्रेटी, भूमिका शर्मा, अजय, सीमा, ललिता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें