Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEnvironmental and Water Conservation Day Celebrated at Ambika Prasad Inter College
पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए दिलाई शपथ
Moradabad News - मुरादाबाद के अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में रविवार को पर्यावरण और जल संरक्षण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नैपाल सिंह ने जल की हर बूंद बचाने का महत्व बताया। सभी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 29 Dec 2024 06:31 PM

मुरादाबाद। अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में रविवार को पर्यावरण व जल संरक्षण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि, प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक नैपाल सिंह पाल रहे। प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका रस्तोगी ने कहा कि जल की हर बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। वहीं सभी को शपथ दिलाई गई। साथ ही बंगला गांव और दौलतबाग में जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष शुभम कश्यप, गुंजिता पाल, विजयपाल सिंह, मनोज कुमार, राजीव भटनागर, रवि सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।