ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहवन में पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

हवन में पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

नगर के मंदिर पौडाखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को पूर्णाहुति हवन के साथ कथा का समापन हो गया। प्रयागराज से आए भागवताचार्य शम्भु शरण महाराज ने यज्ञ कराकर कथा का समापन...

हवन में पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 24 Sep 2019 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मंदिर पौडाखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को पूर्णाहुति हवन के साथ कथा का समापन हो गया। प्रयागराज से आए भागवताचार्य शम्भु शरण महाराज ने यज्ञ कराकर कथा का समापन कराया। उन्हेंने बताया कि करने से प्राकृतिक वातावरण में शुद्धता के साथ-साथ अपने भीतर के अवगुण भी दूर होते हैं। उन्होंने बताया कि यज्ञ से रोगाणुओं अर्थात कृमियों का नाश हो जाता है। यह रोगजनक कृमि पर्वतों, वनों, औषधियों, पशुओं और जल में रहते हैं, जो हमारे शरीर में अन्न और जल के साथ जाते हैं। कथा सुनने आये भक्तों का कथावाचक और मुख्य यजमान देवेश शर्मा ने विशेष आभार व्यक्त किया। हवन करने वालों में बिलारी से सभासद चेतन चौधरी, पंकज चौहान, जय प्रकाश चन्द्रवंशी, रानी चौधरी, पूनम चौधरी, अर्चना वैश्य, कविता शर्मा, किरन चन्द्रा, दीपा शर्मा, रीता शर्मा, नीलम शर्मा, दानवीर शर्मा, दानवीर चौधरी, रवि गुप्ता, अरविन्द शर्मा, पार्थ कौशिक, विराट, अंकुर और अनुज आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें