बेटी के पैदा होने पर मिलेंगे पांच हजार रुपये
संक्षेप: Moradabad News - बाल विकास परियोजना बिलारी के तहत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उन्हें 5000 रुपये तक की आर्थिक सहायता...

बाल विकास परियोजना बिलारी के तहत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे कार्यकत्रियों को जानकारी दी। बताया सभी कार्यकत्रियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। गर्भ में पल रहे बच्चे की सही देखभाल और पोषण युक्त खुराक के लिए दो किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। दूसरी संतान के तौर पर बेटी होने पर भी छह हजार रुपये मिलेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं का 250 पंजीकरण हुआ है। शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण का लक्ष्य है। योजना से जोड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
जुलाई में 350 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। ऐसे मिलेगा लाभ योजना का लाभ मिलने वाले लाभ प्रथम संतान (बालक-बालिका) पर पहली किस्त 3000 रुपये की खाते में भेजी जाती है। दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये मिलेंगे। वहीं द्वितीय संतान पर (केवल बालिका के लिए) एकमुश्त छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए गर्भवती महिला का नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्यसेविका शिव कुमारी, ब्लॉक समन्वयक मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




