Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEmpowering Women New Anganwadi Workers Educated on PM Matru Vandana Yojana Benefits

बेटी के पैदा होने पर मिलेंगे पांच हजार रुपये

संक्षेप: Moradabad News - बाल विकास परियोजना बिलारी के तहत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उन्हें 5000 रुपये तक की आर्थिक सहायता...

Tue, 5 Aug 2025 09:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on
बेटी के पैदा होने पर मिलेंगे पांच हजार रुपये

बाल विकास परियोजना बिलारी के तहत नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे कार्यकत्रियों को जानकारी दी। बताया सभी कार्यकत्रियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। गर्भ में पल रहे बच्चे की सही देखभाल और पोषण युक्त खुराक के लिए दो किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। दूसरी संतान के तौर पर बेटी होने पर भी छह हजार रुपये मिलेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं का 250 पंजीकरण हुआ है। शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण का लक्ष्य है। योजना से जोड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

जुलाई में 350 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। ऐसे मिलेगा लाभ योजना का लाभ मिलने वाले लाभ प्रथम संतान (बालक-बालिका) पर पहली किस्त 3000 रुपये की खाते में भेजी जाती है। दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये मिलेंगे। वहीं द्वितीय संतान पर (केवल बालिका के लिए) एकमुश्त छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए गर्भवती महिला का नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्यसेविका शिव कुमारी, ब्लॉक समन्वयक मौजूद रहे।