मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत काव्य पाठ आयोजित
Moradabad News - राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति के तहत एक प्रेरणादायक काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्रों...

राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति के तहत एक प्रभावी और प्रेरणादायक काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, जागरूकता और उनके अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में छात्रों, प्राध्यापकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। काव्य पाठ में प्रस्तुत कविताओं ने महिला शक्ति, उनके संघर्ष और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और भावनाओं को व्यक्त करते हुए सशक्त कविताएं प्रस्तुत कीं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण केवल एक अभियान नहीं है, यह एक विचारधारा है जो समाज को सही दिशा में ले जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा निरमनिया ने किया तथा सभी छात्र छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।