बच्चों की सुंदर गीत नाटिका पर छलके अभिभावकों के आंसू
Moradabad News - सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने 'ओल्ड एज होम' नाटक पेश कर अभिभावकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. वीर सिंह सैनी ने किया। बच्चों ने वृद्धाश्रम में माता-पिता को...

सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रविवार को बच्चों ने मार्मिक गीत नाटिका ओल्ड एज होम पेश कर अभिभावकों को आंसू बहाने पर विवश कर दिया। सागर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों दिव्या ,एलिजा, ऋतिक, हर्ष ने मां -बाप को वृद्ध आश्रम में छोड़ आने वाली संतान के रवैया पर कटाक्ष करने वाले गीत नाटक ओल्ड एज होम पेश कर लोगों को आंसू बहाने पर विवश कर दिया। रिकॉर्डिंग गीत, मुझे माफ करना ओ साईं राम, पर नृत्य पेशकर छात्र-छात्राओं नीतीश, पायल, जुबिया आदि ने जमकर वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि डॉक्टर वीर सिंह सैनी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। जैसा हम अपने मां-बाप के साथ करेंगे यही चक्रवृद्धि ब्याज के साथ हमें हमारी औलाद वापस करेगी। प्रधानाचार्य पंकज चौहान, व्यवस्थापक सरिता चौहान ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।जीशान बबीता सागर निहारिका सिंह बुझाना खान ज्योति चौहान प्रीति सिंह अनम सैफी बिना सैनी अनिता अभय कविता विनोद प्रीति भूपेंद्र सिंह चंदा परवीन चांदनी परवीन सरिता आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।