बिजली कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा मिले
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की लहर में विद्युत अभियंता व कर्मचारियों लगातार जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए रात दिन लगे हैं। कई कर्मचारी व...
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की लहर में विद्युत अभियंता व कर्मचारियों लगातार जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए रात दिन लगे हैं। कई कर्मचारी व उनके परिजन कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कई साथियों को खो चुके हैं। बावजूद इसके सरकार ने अब तक बिजली अभियंताओं व कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में नहीं लिया है।
अपनों के बिछड़ने से आहत व परेशान विद्युत अभियंताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए मांग की है कि उनको फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया जाए। विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ की कार्यकारिणी की हुई बैठक में विद्युत अभियन्ताओं, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित होने एवं कई साथियों के निधन पर चिन्ता व्यक्त की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।