मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
नए साल में बिजली उपभोक्ताओं की दिक्कतों का हाल जानने बिजली अफसर घर घर पहुंचे। जहां एक ओर उन्होंने उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी दिक्कतों को सुना, तो वहीं बिजली की दूसरी टीम ने बिजलीघरों से पुराने बकाएदारों को तकादा कालिंग की। पूरे पश्चिमांचल में एक साथ दोपहर बिजली अफसर आफिसों से निकले और तय बिजलीघरों से जुड़े इलाकों के उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचे।
नए साल में बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने और उपभोक्ता देवो भव: को चरितार्थ करने के मकसद से शुक्रवार एमडी, मुख्यअभियंता,अधीक्षण अभियंता,एक्सईएन,एसडीओ,जेई टीम के साथ डोरटूडोर दस्तक देने को निकले। जहां उन्होंने उपभोक्ताओं की परेशानियों को सुना और उनका हर संभव निदान कराने का आश्वासन भी दिया। मुरादाबाद सर्किल से जुड़े बिजलीघरों पर मुख्यअभियंता,एसई,एक्सईएन,एसडीओ और जेई फील्ड में निकले। इसके अलावा दूसरी टीम ने बिजलीघरों से बकाएदारों को तकादा कालिंग कर उनसे भुगतान जमा कराने को कहा। पहले दिन से शुरू हुई अभियान की रिपोर्ट हर अफसरों को एमडी को भेजनी है। यह व्यवस्था एक दिन नहीं अब नए साल से शुरू हो गई है। अधीक्षण अभियंता नगर दीपक कुमार सिंह ने सभी अफसर और स्टाफ से एकजुट होकर पश्चिमांचल में मुरादाबाद का नाम दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हैजब सब अपने काम को ईमानदारी के साथ करेंगे।