ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहसनपुर क्षेत्र में बिजली संकट बढ़ा, टुकड़ों में आपूर्ति

हसनपुर क्षेत्र में बिजली संकट बढ़ा, टुकड़ों में आपूर्ति

जनपद अमरोहा की तहसील हसनपुर क्षेत्र के उझारी उप संस्थान के 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर में शनिवार को हुई तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो सकी है। मुरादाबाद से आयी टेस्टिंग टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद...

हसनपुर क्षेत्र में बिजली संकट बढ़ा, टुकड़ों में आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 05 May 2019 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद अमरोहा की तहसील हसनपुर क्षेत्र के उझारी उप संस्थान के 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर में शनिवार को हुई तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो सकी है। मुरादाबाद से आयी टेस्टिंग टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद ट्रांसफार्मर काम नहीं कर पा रहा है।

एक्सईएन ट्रांसमिशन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि खराब के स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। इसके चलते आगामी पांच-छह दिनों तक क्षेत्र के बिजलीघरों को मात्र 12 से 14 घंटे तक ही बिजली मिलेगी। बाकी समय आपूर्ति बाधित रहेगी। उप संस्थान के उक्त ट्रांसफार्मर से हसनपुर टाऊन, रम्पुरा सैदनगली, ढवारसी, गारवपुर, बुरावली, ईशापुर शर्की, रहरा, इकौंदा, आदमपुर, रहरा समेत एक दर्जन बिजलीघरों को आपूर्ति मिल रही है। एक्सईएन ने बताया कि उप संस्थान के दूसरे ट्रांसफार्मर से शिफ्टवार बिजलीघरों को चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें