
ग्रामीणों ने बिजलीकर्मी पर लगाया लापरवाही का आरोप
संक्षेप: Moradabad News - भगतपुर के बुढ़ानपुर अलीगंज में एक लाइनमैन अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना के बाद ग्रामीणों को...
भगतपुर। क्षेत्र के बुढ़ानपुर अलीगंज में बुधवार को विद्युत पोल पर कार्य कर रहा लाइनमैन अचानक करंट आ जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण बुढ़ानपुर अलीगंज बिजलीघर पहुंचे और विद्युतकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फत्तेपुर निवासी मुजफ्फर हुसैन बुढ़ानपुर अलीगंज बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर को वह विलावाला बुढ़ानपुर लाइन का शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर फाल्ट को ठीक कर रहा था। अचानक लाइन में विद्युत सप्लाई चालू हो गई जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुरुवार को को काफी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पहुंचे और घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




