ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादचुनावी वर्ष : जून माह में चार सालों में सबसे ज्यादा गन्ना भुगतान

चुनावी वर्ष : जून माह में चार सालों में सबसे ज्यादा गन्ना भुगतान

मुरादाबाद। चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार का फोकस किसानों को मनाने में लगा है। किसानों का इस साल जून माह में रिकार्ड गन्ना भुगतान किया गया है। पिछले...

चुनावी वर्ष : जून माह में चार सालों में सबसे ज्यादा गन्ना भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 22 Jun 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार का फोकस किसानों को मनाने में लगा है। किसानों का इस साल जून माह में रिकार्ड गन्ना भुगतान किया गया है। पिछले चार वर्षों में इतना भुगतान जून में इससे पहले कभी नहीं किया गया। इस साल जून में माह में 75 फीसदी गन्ना भुगतान कर दिया गया है।

गन्ना विभाग अपनी उपलब्धि गिना रहा है। प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए। इसी वजह से लगातार अफसर बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने एक बैठक में भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया था। नतीजा यह हुआ कि जून 2021 में अब तक का सबसे ज्यादा भुगतान हो गया। 2017-18 से अभी तक इतना भुगतान कभी नहीं किया गया। जून के अंत तक भुगतान अस्सी फीसदी होने का अनुमान गन्ना अधिकारी ने लगाया है। जिला गन्ना अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर लगातार फोकस है। यह चुनावी वर्ष की वजह से नहीं बल्कि किसानों को प्राथमिकता की वजह से संभव हो सका। उन्होंने कहा कि किसानों का अन्य गन्ना बकाया भुगतान भी जल्द करवाने के लिए चीनी मिलों पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है।

गन्ना भुगतान 2018 से 2021 तक (जून माह)

वर्ष भुगतान प्रतिशत रकम लाख में

2017-18 63 63824.22

2018-19 64 59792.39

2019-20 63 69777.32

2020-21 75 78868.89

भुगतान नहीं करने वाली मिलों की होगी आरसी

मंडल में जो चीनी मिलें भुगतान नहीं करेंगी उनकी आरसी जारी होगी। मंडलायुक्त और उप गन्ना आयुक्त भी इस मामले में सख्ती बरत रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें