चुनाव समिति ने जारी किया कांठ बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम
तहसील बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021 / 22 के लिए गठित चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब,...
कांठ। संवाददाता
तहसील बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021 / 22 के लिए गठित चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, महासचिव प्रदीप कुमार और कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने तहसील बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021-22 के लिए चुनाव कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है।
जारी की गई सूची के अनुसार 15 और 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन की प्रक्रिया रहेगी जबकि 17 दिसंबर नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति के लिए निर्धारित किया गया है। इसी के साथ शनिवार 18 दिसंबर को नाम वापसी रहेगी। 28 दिसंबर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। इसी दिन दोपहर बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा। चुनी गई तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आठ जनवरी को दोपहर 12 बजे से चुनाव समिति द्वारा निर्धारित किया गया है। चुनाव समिति के महासचिव प्रदीप कुमार एडवोकेट ने बताया कि चुनाव संबंधी कार्य के कारण अधिवक्ता 15, 16 और 17 दिसंबर को न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। चुनाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने बताया कि इस बार लगभग 78 अधिवक्ताओं की सूची प्राप्त हुई है, उन्होंने कहा कि चुनाव समिति तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और शांति व्यवस्था के साथ कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
