ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइस बार फीकी रहेगी अनुदानित मदरसा शिक्षकों की ईद

इस बार फीकी रहेगी अनुदानित मदरसा शिक्षकों की ईद

अनुदानित मदरसा शिक्षकों के घरों में इस बार ईद फीकी रहेगी। वजह शासन की ओर से इन मदरसों की सत्यापन रिपोर्ट जिले के अफसरों से मांगी गई थी लेकिन उनकी ओर से अब तक रिपोर्ट न दिए जाने से शिक्षकों को डेढ़ से...

इस बार फीकी रहेगी अनुदानित मदरसा शिक्षकों की ईद
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 23 Jun 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुदानित मदरसा शिक्षकों के घरों में इस बार ईद फीकी रहेगी। वजह शासन की ओर से इन मदरसों की सत्यापन रिपोर्ट जिले के अफसरों से मांगी गई थी लेकिन उनकी ओर से अब तक रिपोर्ट न दिए जाने से शिक्षकों को डेढ़ से दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से यह हालात बन गए हैं। अफसरों ने कहा कि एक दो दिन में सत्यापन रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जिले में मदरसा इमदादिया चौराहा गली, मदरसा जामिया उल हुदा गलशहीद, मदरसा फारुखिया भोजपुर और ठाकुरद्वारा,शरीफनगर में दससपाह आलिया इस्लमिया अनुदानित मदरसे संचालित हैं। शासन ने कुछ समय पूर्व प्रदेश भर के सभी जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इन मदरसों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।जिले में मदरसों के सत्यापन का काम धीमी गति से होने से इन चार मदरसों में कार्यरत करीब साठ से अधिक शिक्षकों का डेढ़ से दो महीने का वेतन रुक गया है,क्योंकि सत्यापन रिपोर्ट जाने के बाद ही मदरस शिक्षकों का वेतन जारी होगा। वेतन न आने से इन शिक्षकों की ईद फीकी हो गई है। सत्यापन रिपोर्ट पर जब जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि मदरसों के बंद रहने की वजह से सत्यापन काम में देरी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें