ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादराजकीय विद्यालयों के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

राजकीय विद्यालयों के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

उप्र माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्रों को सुक्खन लाल एजूकेशनल सोसायटी पल्लूपुरा...

राजकीय विद्यालयों के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 16 Jan 2019 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उप्र माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्रों को सुक्खन लाल एजूकेशनल सोसायटी पल्लूपुरा घोसी और आईएफटीएम महाविद्यालय का भ्रमण कराया गया।

राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ विज्ञान व गणित के उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली और उनसे जुड़ी जानकारियां प्राप्त कराना है। इसके साथ ही समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता और भाईचारे की भावना को प्रबल करना था। इस शैक्षिक भ्रमण में कुल पांच राजकीय विद्यालयों के 165 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें राजकीय कन्या इंटर कालेज लाइनपार, राजकीय इंटर कालेज मुरादाबाद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिरावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवापुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खदाना शामिल रहे। सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा वृतांत अंकन के लिए यात्रा डायरी दी गई। शैक्षिक भ्रमण में टीम प्रभारियों के रूप में शिखा रस्तोगी, सूर्यप्रकाश, लोकेश कुमार, सरिता वर्मा, महेश सिंह, सुस्मिता श्रीवास्तव, मुक्ता अग्रवाल, ब्रजबाला, भावना शर्मा, मंजू गौतम, बबीता मेहरोत्रा, यामिनी, सविता वर्मा, दीपशिखा, मंगलेशलता यादव का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें