ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकंजरी सराय में शव रखकर लगाया जाम

कंजरी सराय में शव रखकर लगाया जाम

कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार...

कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार...
1/ 2कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार...
कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार...
2/ 2कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 21 May 2018 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी की धमकी से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। शव रखकर कंजरी सराय में मार्ग जाम कर दिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर पहुंची सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही छह घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार वाले राजी हुए।

फांसी लगाकर जान देने वाले राजेश कुमार यादव(25) कोतवाली के कंजरी सराय के रहने वाले थे। पिता मुन्नालाल यादव की करीब दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। परिवार में पत्नी पिंकी, ढाई साल का बेटान वेहान व बुजुर्ग मां किशनदेई हैं। राजेश के पिता ने घर के पास ही दूसरे मकान का सौदा पड़ोसी दवा कारोबारी विनोद अग्रवाल को कर दिया था, लेकिन किराएदार केदार मकान खाली नहीं कर रहा था। दोनों के बीच मुकदमेबाजी भी चल रही है। विनोद अग्रवाल मकान खाली करने का दबाव बना रहा था। जान से मारने की धमकी भी दी थी। रविवार रात भी विनोद ने राजेश को धमकाया था। इसी से परेशान होकर राजेश यादव ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह छह बजे मां की आंख खुली तो उसने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका पाया। जानकारी पाकर मायके पटपट सराय कोतवाली गईं पत्नी पिंकी यादव मासूम बेटे के साथ घर पहुंची। शव देखकर वह बेहोश हो गईं। पड़ोसी दवा कारोबारी विनोद अग्रवाल पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एक बजे शव पोस्टमार्टम से घर लाया गया। दवा कारोबारी पर मुकदमा दर्ज न होने से परिवार वाले भड़क गए। उन्होंने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। ऐलान किया कि बिना मुकदमा दर्ज हुए शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था ठप होने पर सीओ कोतवाली पूनम मिश्रा मौके पर पहुंची। उन्होंने मुदकमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। परिवार वालों को कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। परिवार वाले कोतवाली पहुंचे। दवा कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल और करतार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद ही शाम छह बजे ई-रिक्शा चालक राजेश यादव के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली आरपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें