ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की

मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के मंडल अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया गया। रेड जोन के कारण...

मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 20 May 2020 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के मंडल अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया गया। रेड जोन के कारण मुरादाबाद में अभी भी कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए खतरे और जारी लॉक डाउन 4 के कारण यातायात व्यवस्था के सुचारू न होने के बावजूद सभी 8 केंद्रों पर शिक्षक/शिक्षिकाएं मूल्यांकन कार्य के लिए पहुंचे। मंडल अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपील की कि मूल्यांकन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिससे अपने स्वास्थ और समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। जिला अध्यक्ष तुंगीश यादव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी अध्यापक समाज एवं छात्रों के हित में मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों के इस हौसले को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो सभी इस मूल्यांकन कार्य के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ, सुखद और प्रसन्न रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें