ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसवारियां बैठाने को लेकर निजी बसों के चालक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

सवारियां बैठाने को लेकर निजी बसों के चालक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

काशीपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर संचालित निजी बसों के चालक-परिचालक शुक्रवार की दोपहर बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। जिससे...

सवारियां बैठाने को लेकर निजी बसों के चालक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 13 Sep 2019 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर संचालित निजी बसों के चालक-परिचालक शुक्रवार की दोपहर बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। जिससे चौराहे पर भगदड़ मच गई। बस स्टैंड के मुंशी ने स्टाफ की मदद से किसी तरह हालात पर नियंत्रण किया।

काशीपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर चलने वाली निजी मिनी बसें बाबू रामपाल द्वार चौराहे से संचालित की जाती हैं। शुक्रवार को एक बस में सवारी बैठाने का समय पूरा हो गया था। इससे उसके बाद जाने वाली बस के चालक चुनवा ने पहली बस के चालक हल्लू से बस आगे बढ़ाने को कहा। इसी बात पर दोनों में गाली-गलौच और नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों चालकों व परिचालकों में लात घूंसे चलने लगे। बीच चौराहे मारपीट से मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान यात्रियों के इधर-उधर भागने से हाईवे पर जाम लग गया। बस स्टैंड के मुंशी ने स्टाफ की मदद से किसी तरह दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल मामले को किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने लगाई थी बसों की पार्किंग पर रोकठाकुरद्वारा। कोतवाल करनपाल सिंह यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर खड़ी होने वाली मिनी बसों को यहां खड़ी करने पर रोक लगाई गई थी। हाईवे पर सड़क किनारे निजी बसें खड़ी होने से यहां अक्सर जाम लग जाता था, लेकिन बाद में छात्र-छात्राओं और लोगों की मांग पर सशर्त एक-एक कर यहां से सवारियां बैठाने की छूट दी गई थी। अब दोबारा अभियान चलाकर इन्हें यहां से भगाया जाएगा।भगदड से लगा जाम फोटो 5 बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर लगा जामठाकुरद्वारा। बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर निजी मिनी बसों के चालकों-परिचालकों में मारपीट होने के दौरान यात्रियों में भगदड़ मची तो बाबू रामपाल द्वार चौराहे पर जाम की स्थित बन गई, लेकिन कुछ ही देर में जाम खुल गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें