विश्वविद्यालय के लिए राज्यपाल का आभार जताया
Moradabad News - शाहजहांपुर में आयोजित कार्यक्रम में हस्तशिल्प निर्यातक डॉ. नीरज खन्ना ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर स्मृति चिन्ह भेंट किया और मुरादाबाद...

शहर के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक एवं हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के वाइस चेयरमैन डॉ.नीरज खन्ना ने शाहजहांपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम में निर्यातक नीरज खन्ना ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया और मुरादाबाद में सरकारी विवि की स्थापना के लिए मुरादाबाद वासियों की तरफ से उनके प्रति आभार व्यक्त किया। नीरज खन्ना ने मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को कारोबार में महसूस हो रही कठिनाइयों से भी राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने समस्याओं का निवारण कराने के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।