ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहिंदू समाज के सतत प्रहरी रहे डा.दिनेश चंद्र त्यागी

हिंदू समाज के सतत प्रहरी रहे डा.दिनेश चंद्र त्यागी

मुरादाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा समिति के निदेशक, सांस्कृतिक गौरव संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री और आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक दिनेश चंद्र त्यागी की...

हिंदू समाज के सतत प्रहरी रहे डा.दिनेश चंद्र त्यागी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 04 Aug 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा समिति के निदेशक, सांस्कृतिक गौरव संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री और आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक दिनेश चंद्र त्यागी की श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा श्री त्यागी आजीवन हिंदुत्व के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया।

पंडित शंभू नाथ दुबे सरस्वती शिशु मंदिर एवं जूनियर हाई स्कूल में हुई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा श्री त्यागी विद्यार्थी काल से राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर जीवन भर उसके लिए काम करते रहे। उन्हें हिंदू समाज का सतत प्रहरी बताते हुए उन्हें श्री राम जन्म भूमि आंदोलन का सूत्र धार बताया। उन्हें आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख जगदीश जी, विभाग प्रचारक ओम प्रकाश शास्त्री, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय महामंत्री वीरेश त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, विहिप के केंद्रीय मंत्री हरि शंकर, अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक जी, बाबा नंद किशोर,राकेश आर्य, डा. नरेश चंद्र गुप्ता,विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने श्रद्धांजलि दी। संचालन डा. मक्खन मुरादाबादी ने किया। सतीश मदान, प्रभात गोयल, विपिन गुप्ता, डा. राज कमल गुप्ता, प्रेम राज त्यागी, महेश चंद्र त्यागी, सतीश अरोड़ा, सतीश ढल, प्रदीप शर्मा, भोला शंकर शर्मा,डा. मनोज रस्तोगी,सिद्धार्थ त्यागी, बृज कुमार शुक्ला, योगेश त्यागी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें