ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्पीड स्केटिंग में चैम्पियन बनी डीपीएस की टीम

स्पीड स्केटिंग में चैम्पियन बनी डीपीएस की टीम

नया मुरादाबाद स्थित स्प्रिंगफील्ड्स में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन शनिवार को फाइनल मैच खेले गए। ओवरऑल चैम्पियन दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम...

स्पीड स्केटिंग में चैम्पियन बनी डीपीएस की टीम
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 15 Dec 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नया मुरादाबाद स्थित स्प्रिंगफील्ड्स में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन शनिवार को फाइनल मैच खेले गए। ओवरऑल चैम्पियन दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम रही।

दूसरे स्थान पर आर्यंस की टीम जबकि तीसरे स्थान पर स्प्रिंग फील्ड्स कालेज की टीम रही। विजयी छात्र-छात्राओं को स्प्रिंग फील्ड्स एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष नीरू सरन ने सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में नितिन चतुर्वेदी, आर्यन राणा, आरिस अली और दिव्या त्यागी शामिल रहीं। संचालन प्रियंका कनौजिया ने किया। इस अवसर पर डा. पूनम मेंहदी रत्ता, धर्मेंद्र कौशिक, मनजीत सिंह, प्रियंका पाठक का विशेष योगदान रहा। अर्जित, अर्पिता, सिमोना, अवंतिका, रूचि, अंजुम, सुनीता, विमल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

विभिन्न वर्गों में विजेता

4 से 6 वर्ष रोलर बालिका वर्ग - अग्रिमा, डीपीएस

6 से 8 वर्ष रोलर बालिक वर्ग - जरनिगार, डीपीएस

8 से 10 वर्ष रोलर बालिका वर्ग - सिमोनी, डीपीएस

10 से 12 वर्ष रोलर बालिका वर्ग - निशू कश्यप, जीएनपीएस

12 से 14 वर्ष रोलर बालिका वर्ग - मान्या, डीपीएस

4 से 6 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग - निशिका राठी, आर्यंस

6 से 8 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग - अनुष्का द्विवेदी, आर्यंस

8 से 10 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग- अनुष्का, आर्यंस

10 से 12 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग - रिद्धिमा, डीपीएस

12 से 14 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग - करिश्मा, आर्यंस

14 से 16 हाइपर बालिका वर्ग - वानी, डीपीएस

16 से 18 वर्ष हाइपर बालिका वर्ग - मान्या अग्रवाल, डीपीएस

4 से 6 वर्ष इनलाइन बालिका वर्ग - आरोही, डीपीएस

6 से 8 वर्ष इनलाइन बालिका वर्ग - मिष्ठी, डीपीएस

8 से 10 वर्ष इनलाइन बालिका वर्ग - सानवी, डीपीएस

10 से 12 वर्ष इनलाइन बालिका वर्ग - अदिति, डीपीएस

16 से 18 वर्ष इनलाइन बालिका वर्ग - वंशिका, डीपीएस

12 से 14 वर्ष इनलाइन बालक वर्ग - कार्तिके, डीपीएस

14 से 16 वर्ष इनलाइन बालक वर्ग - तनिष, आर्यंस

12 से 14 वर्ष इनलाइन बालक वर्ग - सारांश, स्प्रिंग फील्ड्स कालेज

14 से 16 वर्ष इनलाइन बालक वर्ग - ऋतिक कश्यप, जीएनपीएस

16 से 18 वर्ष इनलाइन बालक वर्ग - यश, डीपीएस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें