दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, पति ने दिया तलाक
- कोतवाली क्षेत्र की घटना, पीड़िता की शिकायत पर पति समेत छह ससुरालियों पर केस
दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत छह पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी निदा फैज का निकाह 9 दिसंबर 2021 नागफनी के मोहल्ला अंडेवालान निवासी शाने आलम से हुआ था। निदा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि निकाह के बाद से पति शाने आलम, उनकी मां चमन आरा, खाला गुलशहन, मामा शमीम, जहांगीर व चांद दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार 18 सितंबर 2023 को समय रात करीब दस बजे पति, सास व अन्य आरोपियों ने उसके कमरे में घुसकर मारपीट की। उस समय वह गर्भवती थी। अगले दिन उसके मृत बच्चा पैदा हुआ। पीड़िता ने मायके वालों से शिकायत की, जिसके बाद उन लोगों ने पंचायत कराके पीड़िता को वापस ससुराल भेज दिया। पीड़िता के अनुसार जब वह ससुराल पहुंची तो उसके सोने-चांदी के जेवर और अन्य घरेलू सामान पति व सास बेच चुके थे। इस बाबत पूछने पर पति ने पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोप है कि दस जून को पति ने अपनी मां और मामाओं के कहने पर मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर एसएसपी से गुहार लगाई, जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ कोतवाली ऊषा मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।