ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसमूहों के खाता खोलने में महिलाओं को न करें परेशान : डिप्टी कमिश्नर

समूहों के खाता खोलने में महिलाओं को न करें परेशान : डिप्टी कमिश्नर

मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ब्लॉक सभागार में दोपहर के समय खंड स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें...

समूहों के खाता खोलने में महिलाओं को न करें परेशान : डिप्टी कमिश्नर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 27 Sep 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ब्लॉक सभागार में दोपहर के समय खंड स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बैंकों के मैनेजर ने प्रतिभाग किया। मगंलवार को आयोजित बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोई भी बैंक कर्मचारी समूह का खाता खुलवाने आई महिलाओं को परेशान ना करें क्योंकि यह योजना सरकार की एक बड़ी योजना है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया हो रहा है। कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में समूह से जुड़कर अपने परिवार की जीविका को आगे बढ़ाने में सहायक हो रही हैं। कहा कि समूह का खाता खोलने के साथ-साथ उन महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में धीमा करें, जिससे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ महिलाओं के मिल सके। कहा कि समूह के माध्यम से महिलाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कहा कि सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर बढ़-चढ़कर सहयोग करना होगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़ा जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा सके। इस दौरान एलडीएम विशाल दिक्षित, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल, एडीओ समाज कल्याण, ग्राम विकास अधिकारी, वित्तीय परामर्शदाता नीरज कुमार एफसी बिलारी, मुमताज जहां समूह सखी अनम आदि सहित सभी बैंकों के मैनेजर मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें