टैक्सी स्टैंड बिजलीघर जल्द नए स्थान पर होगा शिफ्ट
डिवीजन वन का टैक्सी स्टैंड बिजलीघर जल्द ही नए स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। रेलवे के थर्ड एंट्री गेट से सटा बिजलीघर ओवरलोड है
डिवीजन वन का टैक्सी स्टैंड बिजलीघर जल्द ही नए स्थान पर शिफ्ट होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। रेलवे के थर्ड एंट्री गेट से सटा बिजलीघर ओवरलोड है जिसको लेकर नए कनेक्शन देना संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं बिजलीघर जहां बना है वह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में बाधक बन रहा है। ऐसे में इस बिजलीघर की शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हो गई है। अफसरों ने बीस एमवीए के नए बिजलीघर के लिए अनुमानित लागत का डीपीआर तैयार कराकर एमडी पश्चिमांचल के आफिस भेजा है। रेलवे के थर्ड एंट्री गेट पर सालों से बना टैक्सी स्टैंड बिजलीघर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बाधक बन गया है। वजह बिजलीघर का अगला हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में है जिसकी वजह से निगम के चौड़ीकरण का काम आगे नहीं बढ़ा पा रहा है। इसके साथ ही बिजलीघर पूरी तरह ओवरलोड होने की वजह से इस बिजलीघर से नए कनेक्शन देना संभव नहीं हो रहा है। ओवरलोड के चलते आए दिन फाल्ट होने से दिक्कत आ रही है। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए अफसरों की टीम ने कुछ दिन पहले नए बिजलीघर के लिए गुलाबबाड़ी,कटघर और मालगोदाम के पास स्थानों को देखा। जिसके बाद अफसरों के निर्देश पर नए बिजलीघर पर खर्च होने वाली अनुमानित लागत का डीपीआर तैयार कर भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।