ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादडिटेक्टिव राजू बने एमआईिटयंस

डिटेक्टिव राजू बने एमआईिटयंस

मुरादाबाद। एमआईटी में कम्प्यूटर साइंस स्टूडेंट सोसायटी की ओर से डिटेक्टिव राजू की तलाश एक खजाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन चरणों में कराई गई। टीवी के बचपन के शो दिखाए गए। इन पर...

डिटेक्टिव राजू बने एमआईिटयंस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 08 Oct 2018 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। एमआईटी में कम्प्यूटर साइंस स्टूडेंट सोसायटी की ओर से डिटेक्टिव राजू की तलाश एक खजाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन चरणों में कराई गई। टीवी के बचपन के शो दिखाए गए। इन पर सवाल पूछे गए। खजाने को पाना भी प्र्रतियोगिता का हिस्सा था। संकेत कॉलेज में ही छिपाए गए थे। प्रतियोगिता के तीसरे चरण में पहेलियां सुलझानी थीं। विद्यार्थियों ने खजाने की तलाश को डिटेक्टिव राजू की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में सभी ने खूब उत्साह दिखाया। पहेली प्रतियोगिता में 120 विद्या्र्थिथयों ने प्रतिभाग किया। श्रीत भटनागर व मनीष चौहान को पहला पुरस्कार मिला। विभाग प्रभारी डॉ राकेश आहूजा, असिस्टेंट प्रो शिवानी अग्रवाल, प्रियंका गोयल आदि मौजूद रहीं। संचालन हेमंत, सार्थक व ताशा ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें