प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने जीते पदक
Moradabad News - जिले के 15 खिलाड़ियों ने लखनऊ में आयोजित 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से पांच खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते, जिनमें वेदांशी शर्मा, यतिष्क शर्मा, रोज़म खान और...

जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया। 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें जिले के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें पांच खिलाड़ियों ने कांस पदक जीतकर मुरादाबाद का नाम रोशन किया । बालिका वर्ग में वेदांशी शर्मा ने 38 किलो भार वर्ग से कांस्य पदक जीता। यतिष्क शर्मा ने 50 किलो भार वर्ग से अधिक में कांस्य पदक, रोज़म खान 17 साल आयु वर्ग से कम, 52 किलो भार वर्ग से कम में कांस्य पदक व गुलाम वारिस अली, 19 साल आयु वर्ग से कम, 50 किलो भार वर्ग से कम बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता।
पदक विजेताओं के सोनकपुर स्टेडियम में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ़ अजय पाठक ने सभी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों के साथ जिला कराटे संघ के सचिव आशय वर्मा एवं मौलाना गर्ल्स इंटर कॉलेज की अध्यापिका ज्योति शर्मा, टीम मैनेजर व टीम कोच के रूप में गए। इकरामुद्दीन वारसी व नवदीप सारस्वत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




