जिम्नास्टिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन
Moradabad News - जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की गई। बालकों में 14, 17 और 19 आयु वर्ग के प्रतिभागियों का चयन किया गया। बालिका वर्ग में भी विभिन्न आयु समूहों से प्रतिभागियों का चयन किया गया।...

माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई। बालक वर्ग की एसएस इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार में हुई। शुभारंभ एसएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार की प्रधानाचार्य डॉ. मुक्ता अग्रवाल ने किया। प्रदर्शन के आधार पर बालक 14 आयु वर्ग में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से कार्तिक व अमन सागर, एसएस इंटर कॉलेज से विकास कुमार, विवेक कुमार, सुरजीत, आशु सैनी और आशीष पाल का चयन किया गया। जबकि 17 आयु बालक वर्ग में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से नैतिक, ऋषभ राघव, नैतिक पाल, श्रेयांश जबकि एसएस इंटर कॉलेज से सूर्यांश सैनी और विश्व राय का चयन हुआ।
19 आयु वर्ग बालक वर्ग में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से सचिन, शिवा और एसएस इंटर कॉलेज से दर्श चौहान, अमित, करन राय और कृष्णा चौधरी का चयन किया गया। इसी तरह बालिका वर्ग में 14 आयु वर्ग में उपासना, खुशी व वर्षा और 17 आयु वर्ग में नंदनी, दीपिका, निशि व पायल चयनित हुईं। 19 आयु वर्ग में वर्ष में स्नेहा, सोनम सलोनी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस दौरान नीतिपाल, राजपाल सिंह, निशीत बी दास, मदन गोपाल, शर्मेंद्र यादव, देवलंकर, योगेंद्र कुमार, जोगेंद्र पाल, पवन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




