ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादवादी दिवस में 48 मुकदमे के वादियों की शिकायत का निस्तारण

वादी दिवस में 48 मुकदमे के वादियों की शिकायत का निस्तारण

फोटो- - चार थानों पर नहीं पहुंचे एक भी मुकदमे के वादी मुरादाबाद। कार्यालय

वादी दिवस में 48 मुकदमे के वादियों की शिकायत का निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 19 May 2022 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। कार्यालय संवाददाता

जिले के सभी थानों पर गुरुवार को वादी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 227 मुकदमों के वादी अलग-अलग थानों पर पहुंचे। जिनमें से 48 की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। दिलचस्प बात यह रही कि चार थाने ऐसे रहे जहां एक भी वादी नहीं पहुंचा। वादी दिवस पर शिकायतों के निस्तारण के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर फीड बैक भी लिया। शाम के समय क्षेत्र में पैदल गश्त कर सख्ती का संदेश दिया।

गुरुवार को एसपी सिटी अखिले भदौरिया ने मूंढापांडे, सीओ कटघर डॉ. अनूप सिंह ने गलशहीद, सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने महिला थाना, सीओ बिलारी डॉ. गणेश गुप्ता ने कुन्दरकी, सीओ कांठ सलोनी अग्रवाल ने कांठ और सीओ ठाकुरद्वारा प्रभा ने भोजपुर थाने में वादी दिवस पर समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुकदमे के वादियों और विवेचकों को आमने-सामने बैठाकर शिकायतों का निस्तारण कराया गया। सभी थानों को मिलाकर कुल 227 मुकदमे के वादी शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें 47 शिकायतें सिविल लाइंस थाने पर आईं जबकि कटघर में 37 और मझोला में 25 शिकायतें पहुंचीं। निस्तारण के मामले में मझोला थाने में सबसे अधिक दस शिकायतों का निराकरण किया गया। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि कुल 48 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। 42 शिकायतें दो दिन के अंदर, 55 शिकायतें एक सप्ताह और 66 शिकायतें 15 दिन के अंदर निस्तारित करने का लक्ष्य दिया गया। वादी दिवस पर कोतवाली, मुगलपुरा, मूंढापांडे और बिलारी थाने पर एक भी मुकदमे के वादी नहीं पहुंचे। जबकि कोतवाली व मुगलपुरा में चार-चार, मूंढापांडे में सात और बिलारी में 13 मुकदमों की विवेचना लंबित चल रही है। शिकायतें सुनने के बाद अधिकारियों ने थाने का निरीक्षण भी किया। शाम के समय थानों में सैनिक सम्मेलन करके पुलिसकर्मियों की भी समस्याएं सुनी गईं। इसके बाद थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सख्ती का संदेश भी दिया गया। लोगों से संवाद कर अधिकारियों ने पुलिस की कार्यशैली के बारे में फीड बैक भी लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें