वर्चुअल तिलककर भाई दूज मनाएंगी बहनें
भाई दूज पर्व पर कई भाई-बहन एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं। इस डिजिटल युग में, बहनें अपने भाइयों को वीडियो कॉल के जरिए तिलक कर रही हैं। भाई भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से बहनों को खुश कर रहे हैं। यह...
जहां एक ओर भाई दूज पर्व के लिए ट्रेन और बसों में भाई-बहन का आगमन शुरू हो गया हैं। वहीं कुछ भाई-बहन ऐसे भी हैं जो नौकरी या किसी और कारणवश एक-दूसरे से इस पावन पर्व पर मिलने नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन इस डिजिटल युग में भाईयों का माथा सूना नहीं रहेगा। इस बार कुछ बहनें अपने भाईयों को वर्चुअल तिलककर भाई दूज का पर्व मनाएंगी। वहीं भाई भी अपने बहनों को निराश नहीं करेंगे वह भी डिजिटल पेमेंट करेंगे। शुक्रवार की शाम से ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर भाई बहनें एक-दूसरे के घरों को निकलीं। कुछ भाई और बहन ऐसे भी हैं जो किसी कारणवश नहीं मिल पाएंगे। इसलिए वीडियो कॉल के माध्यम से भाई को तिलककर पर्व माएंगे। बहनों ने बताया कि रक्षाबंधन और भाई दूज का पर्व भाई बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस बार भाई छुट्टी नहीं मिलने पर दीवाली और भाई दूज पर नहीं आ सके। इसलिए वह डिजिटल तिलक करेंगे।
बोली बहनें
मेरे भाई निमिष यादव बंगलुरू में नौकरी करते हैं। इस बार भाई को छुट्टी नहीं मिलने पर वह घर नहीं आ पाए। हम भाई दूज पर वीडियो कॉल कर भाई को तिलक करेंगे। निमिष यादव से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि त्योहार पर परिवार से न मिलने पर बुरा लगता ही है, लेकिन छुट्टी मिलने पर घर जाने पर खुशी दुगुनी को जाती है। इसलिए अभी यह त्योहार हम वीडियों कॉल पर मना रहे हैं।
बहन आयुषी यादव, भाई निमिष यादव
मेरा भाई मुदित मेहरोत्रा दिल्ली के कनॉट पैलेस में नौकरी कर रहे हैं। इस बार मैं किसी कारण वश भाई दूज पर अपने भाई से मिलने नहीं जा पा रहीं हूं। इस पर्व पर भाई से न मिलने पर दुख तो हो रहा है, लेकिन आज यह त्योहार वीडियो कॉल के माध्यम से मना रही हूं। मुदित मेहरोत्रा से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि नेहा किसी कारण से घर नहीं आ पा रहीं हैं जिससे घर सूना तो रहेगा पर माथा सुना नहीं रहेगा।
बहन नेहा मेहरात्रा, भाई मुदित मेहरोत्रा
मेरे भाई विपिन सैनी रेलवे में लोको पायलेट हैं जिस कारण वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बंगलुरू में है। इस बार दीवाली और भाई दूज के पर्व पर छुट्टी नहीं मिलने पर घर नहीं आ पाए। उनकी कमी तो बेहद खल रही है, लेकिन मैं वीडियों कॉल पर भाई को तिलककर त्योहार मना रही हूं। विपिन सैनी से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि दीवाली और छठ पूजा के कारण छुट्टी नहीं मिल पाई पर छुट्टी मिलने पर घर आ जाउंगा और परिवार संग समय बिताऊंगा।
बहन शिवानी सैनी, भाई विपिन सैनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।