ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादलोगों को तकलीफ दे रहा हाईवे पर निर्माण

लोगों को तकलीफ दे रहा हाईवे पर निर्माण

हाईवे पर दो जगह पर निर्माण लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। लोकोशेड पुल से ज्यादा बड़ी सिरदर्दी सीवर प्रोजेक्ट से हो रही है। एल एंउ टी के ढिलाई से सीवर के बाद खुदी सड़क न बनने से आवाजाही में बड़ी...

लोगों को तकलीफ दे रहा हाईवे पर निर्माण
Center,MoradabadThu, 01 Jun 2017 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईवे पर दो जगह पर निर्माण लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। लोकोशेड पुल से ज्यादा बड़ी सिरदर्दी सीवर प्रोजेक्ट से हो रही है। एल एंउ टी के ढिलाई से सीवर के बाद खुदी सड़क न बनने से आवाजाही में बड़ी बाधा बनी हुई है। गुरुवार को हालात ज्यादा खराब रहे। दिन में कई बार वाहनों की कतारें लगी। जाम का असर लोकोशेड से संभल फ्लाई ओवर तक नजर आया। हाईवे पर जाम से निपटने की ट्रैफिक इंतजाम नाकाफी है। हाईवे पर जाम के कई प्वाइंट बने हुए है। जिससे पार पाना राहगीरों के लिए कठिन चुनौती बना है। दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के बराबर में नया पुल बन रहा है। पुल को ब्रिज कार्पोरेशन तैयार कर रहा है। अभी काम पूरा नहीं हो पाया कि जल निगम और एल एंड टी ने सीवर के लिए सड़क खुदाई शुरू कर दी। इससे हाईवे का ट्रैफिक ढांचा गड़बड़ा गया। हाईवे पर जाम नई बात नहीं पर दो-दो निर्माण से यह रास्ता संकट भरा हो गया है। दिल्ली से आते हुए पहले लोकोशेड के पास सांई अस्पताल पर रोड संकरा है तो रही सही कसर एल एंड टी ने बिगाड़ दी। लोकोशेड से फव्वारा तक सीवर लाइन पड़ गई है। पर असली दिक्कत सीवर से खुदी सड़क को बनाने की है। कंपनी सड़क को बनाने में नाकाम है। 335 मीटर सड़क में से अभी तक आधी सड़क का निर्माण हो सका है। लोग जाम से जूझने को मजबूर है पर एल एंड टी कंपनी सुस्त रफ्तार से काम कर रही है। औसतन 25 मीटर सड़क पर रेत, पत्थर डाला जा रहा है। छह दिन बाद भी सड़क आधी भी नहीं बन सकीं है। हाईवे पर जाम के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था चंद लोगों पर टिकी है। प्रशासन ने आवाजाही के लिए कोई कार्ययोजना भी तैयार नहीं की। -- हाईवे पर एक महीने से धूल झेल रहे राहगीर परेशान चन्द्रनगर, ताज बैंक्वेट की ओर का रास्ता भी खराब मुरादाबाद। 19 दिनों से हाईवे की सड़क खुर्दबुर्द है। सड़क पर मिट्टी फैली हुई है। राहगीर परेशान है। आने जाने वाले लोगों को उड़ रही धूल से परेशानी हो रही है। मिट्टी फैलने से लगातार धूल उड़ रही है। बचाव के लिए राहगीर मुंह ढककर चलने को मजबूर है। गुरुवार को भी पूरे दिन धूल उड़ती रही। लोकोशेड पर सीवर लाइन बड़ी मुसीबत बनी हुई है। रोड से गुजर रहे कई्र लोग मुंह ढककर चल रहे है। मास्क, दुपटटा, रुमाल से उड़ रही धूल से बचाव किया जा रहा है। -- फव्वारा पर खड़े वाहन से लग रहा जाम मुरादाबाद। दो जगह पर निर्माण से लोकोशेड अब संकरा हो गया है। लोकोपुल पर निर्माण से वहां रोड पहले ही दो हिस्सों में बंटी है। सीवर लाइन वाले हिस्से में सड़क बनने में देरी भी यातायात को ध्वस्त कर रही है। हालांकि पहले से तंग हुई सड़क पर खड़े वाहन भी जाम में बाधा बन रहे है। फव्वारा चौक पर वाहन खड़े है। न कोई रोक टोक न चलने में जल्दबाजी। पर ट्रैफिक पुलिस इससे बेखबर है। खासकर वर्किंग डे पर लोगों को जाम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि बड़ी दिक्कत वहां खड़े हो रहे टेंपो और मिनी बसों से है। सवारी के इंतजार में वाहन देर तक हाईवे पर ही खड़े रहते है इससे यातायात अस्त व्यस्त हो जाता है। ---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें