ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकांवड़ पथ से पुलिस ने हटाए ईंट पत्थर

कांवड़ पथ से पुलिस ने हटाए ईंट पत्थर

कांवड़ पथ पर जगह-जगह ईटें व अन्य समान पड़ा होने की शिकायत मिलने पर सीओ ने हल्का इंचार्ज को सड़क से अवरोध हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कांवड़ रूट का जायजा लिया। सीओ पूनम सिरोही को शिकायत...

कांवड़ पथ से पुलिस ने हटाए ईंट पत्थर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 13 Jul 2017 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ पथ पर जगह-जगह ईटें व अन्य समान पड़ा होने की शिकायत मिलने पर सीओ ने हल्का इंचार्ज को सड़क से अवरोध हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कांवड़ रूट का जायजा लिया। सीओ पूनम सिरोही को शिकायत मिली कि कांवड़ पथ नया गांव मुरादाबाद पर जगह-जगह ईटों, बजरी के ढेर लगे हैं। इससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सीओ ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह को निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने हल्का इंजार्च एसआई रियाज जैदी को ईंट पत्थर हटवाने के निर्देश दिए। ताकि कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजाएसआई रियाज जैदी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर नगरवासियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने व उनका हर तरह से ध्यान देने का आह्वान किया। सीओ ने नगर के सभी मंदिरों आदि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि एक प्लाटून पीएसी जिला मुख्यालय से बुलवाई गई है। जिन्हें चिह्नित स्थानों पर तैनात कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें