ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादगन्ना भुगतान न होने पर किसान 20 जनवरी से करेंगे धरना प्रदर्शन

गन्ना भुगतान न होने पर किसान 20 जनवरी से करेंगे धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रवक्ता चौधरी भयराज सिंह ने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन सौंपा। 19 जनवरी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 20 जनवरी से एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना...

गन्ना भुगतान न होने पर किसान 20 जनवरी से करेंगे धरना प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 18 Jan 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रवक्ता चौधरी भयराज सिंह ने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन सौंपा। 19 जनवरी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 20 जनवरी से एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी। शनिवार को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए। किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना एक्ट के मुताबिक 14 दिन के भीतर किया जाए। किसानों का समस्त गन्ना भुगतान किया जाए तथा बाहरी गन्ना नहीं खरीदा जाए। इसके साथ ही किसानों की मांग थी कि शुगर मिल के पावर प्लांट की चिमनी से निकलने वाली राख को रोका जाए, जिससे लोग परेशान नहीं हो सक। इसके साथ ही किसानों को चीनी मिल की मेली फ्री में दी जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को धरने की चेतावनी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें