ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबोर्ड परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की मांग

बोर्ड परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की मांग

स्ववित्तपोषित विद्यालय संगठन के महासचिव मोहम्मद जीशान पाशा एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण शुल्क को ऑनलाइन जमा कराने की...

बोर्ड परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 14 Aug 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

स्ववित्तपोषित विद्यालय संगठन के महासचिव मोहम्मद जीशान पाशा एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण शुल्क को ऑनलाइन जमा कराने की मांग उठाई है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया के तहत कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अधिकतर शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा रहे हैं। मगर अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त शुल्क कोषागार, भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा किए जा रहे हैं और यह शाखाएं सीमित व्यक्तियों के प्रवेश पर लेनदेन कर रही है। आग्रह किया कि पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें