संविदा कर्मचारियों को पक्का करने की उठी मांग
Moradabad News - महादलित परिसंघ राष्ट्रीय ने नगर के मोहल्ला कोरियान में संगोष्ठी आयोजित की, जिसमें संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग उठी। बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत और...

महादलित परिसंघ राष्ट्रीय के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला कोरियान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग उठी। शनिवार को नगर के मोहल्ला कोरियान बाल्मीकि बस्ती में आजाद राव रत्नाकर के आवास पर बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदनपाल सिंह पहुंचे। बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने की मांग रखी गई। कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग व संविदा विद्युत कर्मियों को स्थाई किया जाए। इसको लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र सहदेव, बृजनंदन, प्रदीप कुमार, जीतू सिंह, धर्मपाल सिंह, नीरज प्रेमी, सिंभू, संजीव कुमार, ऋतिक रत्नाकर, रोहित, रिशिपाल, राजकुमार, आदित्य रत्नाकर, रोहित आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता आजाद राव रत्नाकर व संचालक गजराम सिंह वाल्मीकि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




