ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरात में बनेगी सड़क, दिल्ली रोड पर नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन

रात में बनेगी सड़क, दिल्ली रोड पर नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन

मुरादाबाद। लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए लोकोपुल के पास सड़क निर्माण का कार्य रात में किया जा रहा है। इस कारण रात में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। नौ व दस नवंबर की रात आठ बजे से सुबह पांच बजे...

रात में बनेगी सड़क, दिल्ली रोड पर नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 09 Nov 2017 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए लोकोपुल के पास सड़क निर्माण का कार्य रात में किया जा रहा है। इस कारण रात में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। नौ व दस नवंबर की रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों को बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। बदली हुई व्यवस्था लागू कर दी गई। यह रहेगी व्यवस्था ::: दिल्ली की ओर से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन ट्रक व बस को गांगन तिराहे से मिनी बाईपास, पण्डित नगला से हनुमान मुर्ति तिराहा होते हुए गुजारा जाएगा। इसी मार्ग से वापस भी आएंगे। कांठ से एवं शहर के अन्दर से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन ट्रक व बस हनुमान मूर्ति तिराहे से पण्डित नगला, कोहिनूर तिराहा, नेशनल हाईवे-24 होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे। इसी मार्ग से वापस भी आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें