कमी हुई दूर, बारिश का आंकड़ा पहुंचा औसत के पार
Moradabad News - मुरादाबाद में सितंबर से दिसंबर तक बारिश नहीं हुई। अक्टूबर में औसत 53 मिलीमीटर और नवंबर में 6 मिलीमीटर बारिश हुई। दिसंबर के अंत में दो दिन में 15 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे इस महीने का आंकड़ा औसत से ऊपर...

मुरादाबाद। दक्षिण पश्चिम मानसून के विदा होने के बाद बारिश ने ऐसा मुंह मोड़ा कि लगातार तीन महीने तक आसमान से एक भी बूंद नहीं पड़ी। अब दिसंबर के आखिरी महीने में बादल कुछ हद तक मानसून के अंदाज में बरसे तो बारिश का आंकड़ा औसत के पार पहुंच गया। मुरादाबाद समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। मुरादाबाद में अक्तूबर के महीने की औसत बारिश 53 मिलीमीटर और नवंबर की औसत बारिश छह मिलीमीटर है। बारिश की एक बूंद नहीं पड़ने से इन दोनों महीनों में औसत के मुकाबले बारिश की सौ फीसदी कमी दर्ज की गई। अब दिसंबर के आखिर में सावन की झड़ी के अंदाज में दो दिन रुक-रुककर बारिश हुई तो इस महीने की बारिश का आंकड़ा औसत के ऊपर निकल गया। दो दिनों में कुल मिलाकर 15 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि मुरादाबाद में दिसंबर के महीने की औसत बारिश 10 मिलीमीटर है। मुरादाबाद में इस साल मानसून सीजन में औसत से थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की गई थी।
इस बार मानसून के बाद बहुत लंबे समय तक बिल्कुल भी बारिश नहीं होने से ठंड की ठिठुरन कम रही थी। अब दिसंबर के आखिर में अच्छी बारिश होने का असर सर्दी के प्रकोप में बढ़ोत्तरी के रूप में दिखाई दे सकता है।
निसार अहमद अंसारी, प्रभारी, राजकीय मौसम वेधशाला, मुरादाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।