ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादउद्यमियों की शिकायत पर देखीं जानलेवा गड्ढे वाली सड़कें

उद्यमियों की शिकायत पर देखीं जानलेवा गड्ढे वाली सड़कें

कार्यवाही मंडल उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने कमिश्नर से की थी शिकायत जिस पर कमिश्नर ने इन सड़कों का सर्वे करने को गठित की थी कमेटी मुरादाबाद।...

उद्यमियों की शिकायत पर देखीं जानलेवा गड्ढे वाली सड़कें
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 22 Jun 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने शहर की जानलेवा गड्ढों वाली सड़कों का जायजा उद्यमियों की शिकायत पर की गई। उद्यमियों ने कुछ अरसा पहले मंडल उद्योग बंधु की बैठक में सड़कों पर जानलेवा गड्ढे होने का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। शहर के कई क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कें बाद में दुरुस्त नहीं की गई थीं। सड़कों पर गड्ढे होने के चलते हादसे दर हादसे और इनके जानलेवा होने का लगातार खतरा मंडराने का हवाला देकर उद्यमियों ने गुस्सा जाहिर किया था। जिस पर कमिश्नर ने इन सड़कों का सर्वे करने के लिए समिति का गठन किया था जिसमें उद्यमी भी शामिल थे। फेयर ट्रेड प्राइमरी प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष गानिम समेत कई उद्यमी भी मंगलवार को इन सड़कों की हालत का जायजा लेने पहुंची टीम में शामिल थे। काठ की पुलिया से इकबाल बिल्डिंग तक, तबाकियां चौराहे से संभली गेट चौराहे तक, थाना गलशहीद से संभली गेट चौराहे तक, दीवान का बाजार चौराहे से एस कुमार चौराहे तक और गुइंयाबाग चौराहे से पीरजादा रोड की तरफ वाली सड़क भयंकर गड्ढों की वजह से जानलेवा होने की शिकायत उद्यमियों की तरफ से उठाई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें