ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसाइबर क्राइम: मुरादाबाद में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र करेंगे जागरूक

साइबर क्राइम: मुरादाबाद में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र करेंगे जागरूक

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें रोकने के लिए अब बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों को सहभागी बनाया गया है। जिले में ढाई सौ से ज्यादा...

साइबर क्राइम: मुरादाबाद में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र करेंगे जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 24 Sep 2020 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें रोकने के लिए अब बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों को सहभागी बनाया गया है। जिले में ढाई सौ से ज्यादा बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक अतुल बंसल ने बताया कि बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरूक करने से संबंधित जानकारी चस्पा किए जाने के साथ ही ग्राहकों को इससे संबंधित जरूरी मार्गदर्शन दिया जाएगा। मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी ओटीपी को अंजान व्यक्ति के साथ साझा नहीं करने आदि सावधानियां बताई जाएंगी। मुरादाबाद में साइबर क्राइम रोकने को पुलिस और बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों की संयुक्त जागरूकता मुहिम शुरू की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें