शिक्षिका से 94.78 लाख की ठगी में रुपये रिसीव करने वाला गिरफ्तार
Moradabad News - मुरादाबाद में एक शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली निवासी युवक नवी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने मणिपुर की कोलसन सुनीता के लिए काम किया था, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुकी...

मुरादाबाद। शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। महिला शिक्षिका से ठगी गई रकम का एक बड़ा हिस्सा आरोपी के खाते में गया था। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी नवी मुख्य आरोपियों में शामिल मणिपुर की कोलसन सुनीता के लिए काम करता था। सुनीता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रविवार को एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार और सीओ क्राइम वरुण कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर साइबर ठग के गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी क्राइम ने बताया कि 31 अगस्त को कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें बताया कि 25 जुलाई को उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसने खुद का परिचय अमेरिका में रहने वाले भारत में जन्मे डॉ. आरव सिंह के रूप में दिया। उसके दो दिन बाद कॉल करके कहा कि वह कुछ पार्सल शिक्षिका के लिए भेजा है। इसके दो दिन बाद शिक्षिका क पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और शिक्षिका से पार्सल चार्ज और मनी लॉंड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी देकर 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच कुल 94 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम थाना प्रभारी मनोज परमार की टीम ने बीते 9 सितंबर को इस मामले में दिल्ली में रहने वाली मणिपुर चंदेल जिले के गांव चापिकारोंग निवासी कोनसम सुनीता को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा किया था। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि इसी मामले में रविवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने वेस्ट दिल्ली के मोहमन गार्डन उत्तमनगर निवासी नवी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, 11 चेकबुक, 8 पासबुक आदि बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी नवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बैंक खाते खुलवा कर कोलसन सुनीता को दे देता था। जिसके बाद वह ठगी करके उसके खाते में रकम ट्रांसफर कराती थी। बाद में खाते से रकम निकलवा कर 15 से 20 फीसदी कमीशन देकर वह पूरी रकम ले लेती थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी क्राइम ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। एक टीम मणिपुर जाकर आरोपियों की तलाश करेगी, क्योंकि जिन खातों में रकम गई है उनमें कई मणिपुर के ही रहने वाले हैं। नवी के खातों पर दस राज्यों में दर्ज हैं 18 शिकायतें सीओ क्राइम वरुण कुमार ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि आरोपी नवी का अलग-अलग बैंकों में 11 खाता चल रहा है और करीब दस राज्यों में 18 शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




