ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददादा शाह मियां के सालाना उर्स में उमड़ी भीड़

दादा शाह मियां के सालाना उर्स में उमड़ी भीड़

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को...

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को...
1/ 2मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को...
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को...
2/ 2मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित नाखूनका में दादा मियां का सालाना उर्स शुक्रवार को आयोजित किया गया। उर्स में कव्वालों ने कव्वालियां पेश कर झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुजाहिद अली ने सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने की घोषणा की। जबकि कारी सखावत हुसैन और तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने अकीदतमंदों से हुजूर की सुन्नतों पर अमल करने की ताकीद की। शुक्रवार को नाखूनका में दादा शाह मियां के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। उर्स में दीनी तकरीर की मजलिस का संचालन कारी सखावत हुसैन और अध्यक्षता तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने की, मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुजाहिद अली ने मजार तक सम्पर्क मार्ग निर्माण कराने की घोषणा की। मुजाहिद अली ने कहा कि निर्माण सामग्री वह स्वयं उपलब्ध कराएंगे जबकि ग्रामीण श्रमदान कर घने जंगल में स्थित मजार पर आसानी से पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस दौरान कारी सखावत हुसैन ने कहा कि दादा मियां के मजार पर सच्चे दिल से दुआ मांगने पर मुरादें पूरी होती हैं। मजार पर आने वाले अकीदतमंदों को दादा शाह मियां के सामने झोली फैलाने पर कभी निराशा नहीं मिलती। अध्यक्षता कर रहे तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने अकीदतमंद से हुजूर की सुन्नतों पर अमल करने की ताकीद की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े