Criminal Arrested with Five Homemade Bombs in Bilari पांच देसी बमों के साथ बदमाश गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCriminal Arrested with Five Homemade Bombs in Bilari

पांच देसी बमों के साथ बदमाश गिरफ्तार

Moradabad News - बिलारी में पुलिस ने एक वांछित अपराधी तहसीन को गिरफ्तार किया है, जिसके पास पांच देसी बम थे। आरोपी के खिलाफ चोरी और गौ वध के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचित किया है और आरोपी को अदालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 26 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
पांच देसी बमों के साथ बदमाश गिरफ्तार

बिलारी। कई मामलों में वांछित अपराधी को पुलिस ने पांच देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध चोरी, गोकशी, गौ वध अधिनियम आदि के मुकदमे दर्ज हैं। दरोगा महेश पाल सिंह मलिक गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने तिसाबा मजार के पास बिलारी के गांव थावंला हाल निवासी ग्वालखेड़ा के रहने वाले तहसीन पुत्र कलीम को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास पांच देसी बम बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं और उसके दुश्मन भी बहुत हैं। उनसे बचने के लिए वह अपने पास बमों को रखता है ताकि जरूरत पड़ने पर वह उसका उपयोग कर सके। दरोगा महेश पाल सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है जो मौके पर पहुंचकर बमों की जांच करेगा कि वह कितनी तीव्रता के हैं। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।