Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCricketer Shami met daughter Bebo after six years mother Haseen said flatteringly

छह साल बाद बेटी बेबो से मिले क्रिकेटर शमी, मां हसीन बोलीं ख़ुशामदीद

पत्नी हसीन जहां संग वैवाहिक जीवन में बने तनाव के बीच क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने गुरुवार रात करीब छह साल बाद बेटी बेबो से मुलाकात की। इस मुलाकात पर खुद...

छह साल बाद बेटी बेबो से मिले क्रिकेटर शमी, मां हसीन बोलीं ख़ुशामदीद
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 Aug 2024 07:15 PM
हमें फॉलो करें

पत्नी हसीन जहां संग वैवाहिक जीवन में बने तनाव के बीच क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने गुरुवार रात करीब छह साल बाद बेटी बेबो से मुलाकात की। इस मुलाकात पर खुद हसीन भी खुश नजर आईं। देर रात ही अपने अलग-अलग सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी तस्दीक करते हुए उन्होंने पोस्ट की। बताया कि रात में बेबो होटल में अपने पिता के साथ ही रहेंगी। हालांकि खुद शमी की ओर से ऐसी कोई भी पोस्ट या फिर फोटो किसी भी स्तर पर देर रात साझा नहीं किया।
गौरतलब है कि जिले के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के वैवाहिक जीवन में साल 2018 से तनाव की स्थिति बनी है। हसीन जहां बेटी बेबो के साथ अभी कोलकाता में रह रही हैं तो वहीं शमी यहीं अपने पैतृक गांव या फिर मुरादाबाद में ही अधिकांश समय गुजारते हैं। पति-पत्नी के बीच बनी अनबन कि स्थिति के चलते बेटी बेबो की मुलाकात भी छह साल में कभी पिता शमी से नहीं हो सकी। यह बात अलग है कि हसीन जब तब अमरोहा आती रही हैं लेकिन पति-पत्नी के बीच दोबरा से प्यार का धागा कभी भी पहले की तरह नहीं जुड़ सका। वहीं इस सबके बीच गुरुवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट की। इसमें बेटी बेबो की मुलाकात देर रात में पिता मोहम्मद शमी संग होने का दावा उन्होंने किया। पोस्ट के जरिए हसीन ने बताया कि खुद शमी ने बेटी से मिलने कि इच्छा जाहिर की है। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे हसीन जहां ने फिर से एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट से की। इस बार उन्होंने छह साल के लंबे वक्त के बाद बेबो की मुलाकात पिता शमी संग होने का दावा किया। पूछे जाने पर हसीन ने अपनी पोस्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार रात बेबो होटल में पिता शमी के साथ ही रहेंगी।

इनसेट :

ये है हसीन की पोस्ट का मजमून

अमरोहा। चलो अल्लाह का शुक्र है कि बेबो फाइनली आज अपने डैडी से मिलने गई। अल्लाह मेरी बच्ची की हिफाजत करे हर एक दुश्मन से और उसकी बुरी नजर से। हालांकि इसी के साथ उन्होंने शमी और अपने खराब हुए रिश्ते की वजह शमी के ही कुछ परिजनों व परिचितों को बताया। उम्मीद भी जताई की जल्द सारी सच्चाई सामने आने पर एक बार फिर से उनका घर पति और बेटी के साथ पुरानी तरह ही बस सकेगा। कहा कि आज की इस मुलाकात के बाद पक्का उनके दुश्मनों को जरूर नींद नहीं आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें